Pathaan in DU: अपने कॉलेज के पूर्व छात्र `पठान` के गाने पर कुछ इस तरह झूम उठे प्रोफेसर्स और स्टूडेंट्स!
Feb 22, 2023, 05:47 AM IST
DU Teacher dance in Pathaan Songs: पिछले महीने रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म पठान (Pathaan) का खुमार पूरे देश में जारी है, लोगों के दिल व दिमाग में पठान का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है, बच्चे, बूढ़े सभी इस फिल्म को देखने थियटर में जा रहे हैं, इस फिल्म के गाने भी काफी हिट हुए, लोग इन गानों पर रील्स भी बनाकर अपने सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे हैं, जो काफी वायरल हो रहा है. ऐसे में एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) की महिला शिक्षकों का है, वह महिला शिक्षक अपनी छात्राओं के साथ पठान फिल्म के गाने झूमें जो पठान (Jhoome jo Pathaan) पर जमकर डांस कर रही है, इस वीडियो को खूद शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और लिखा है "कितने भाग्यशाली हैं कि हमारे पास शिक्षक और प्रोफेसर हैं जो हमें पढ़ा सकते हैं और हमारे साथ मज़े भी कर सकते हैं"