Holi Special: ये फूलों की माला नहीं नासिक में तैयार होने वाली होली की मिठाई है, देखकर हो जाएंगे हैरान!
Mar 07, 2023, 13:07 PM IST
Nashik Holi Special Video: पूरे देश में होली की तैयारियों काफी जोर-शोर से शुरू हो हो गई है, दुकानों में रंगों और मिठाईयों का अंबार देखने को मिल रहा है, हर तरफ तरह-तरह की चीजें मिल रही है, इन सब के बीच महाराष्ट्र के नासिक से एक वीडियो सामना आया है, जहां फूलों की माला की तरह मिठाईयां बनाई जा रही है, जिसे देख पहली नजर में लगेगा कि ये एक फूलों की माला है जिसे लटकाकर रखा गया है. एक कारीगर से बात करने पर पता चला कि इस मिठाई का नाम हरगंगन है, और नासिक में लोग इसे काफी पसंद करते हैं.देखें वीडियो