UK Media On Rishi Sunak: ऋषि सुनक के PM बनने पर ये है ब्रिटेन मीडिया का रिएक्शन्स!
Oct 26, 2022, 23:35 PM IST
British PM Rishi Sunak: दो महीने के दरमियान ही, ब्रिटेन के पीएम ओहदे के लिए पार्टी के अंदर हुए चुनाव को हारकर, ऋषि सुनक का फिर जीत जाना. किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. पहले लिज़ ट्रस ने उन्हें हराया और फिर करीब 45 दिनों में ही ट्रस को पीएम ओहदे से इस्तीफा देना पड़ा. लिहाज़ा ऋषि को अपनी दावेदारी ठोकने का एक और मौका मिल गया. ऐसे में, ब्रिटेन में टोरी लीडरशिप का चुनाव जीतकर हिंद नज़ाद के ऋषि सुनक ने तारीख़ रकम कर दी है. ब्रिटेन के पीएम बन गये हैं. जहां एक तरफ हिंदुस्तान की मीडिया में ऋषि सुनक की जीत की चर्चा ज़ोरों पर हैं. तो वहीं, ब्रिटेन की मीडिया ने भी अलग-अलग रिएक्शन्स दी है.