Bihar 10th Results: बिहार के इस मुस्लिम छात्र ने रचा इतिहास, 10वीं बोर्ड में किया पूरे राज्य में टॉप!
Mar 31, 2023, 22:21 PM IST
Bihar Board 10th Result 2023 Declared: BSEB (Bihar School Education Board) में बिहार के शेखपुरा के मोहम्मद रूम्मान अशरफ (Md Rumman Ashraf) ने पूरे राज्य में टॉप किया है. उसने 500 में 489 अंक लाकर सभी को हैरान कर दिया है. अशरफ के इस कामयाबी से पूरा परिवार खुश है. वहीं अशरफ को यकीन नहीं हो रहा है कि उसने इस कारनामे को अंजाम दिया है.