Watch: रोजेदारों के लिए मिसाल हैं यह लोग, वीडियो देखकर हिम्मत को करेंगे सलाम
Apr 04, 2022, 23:17 PM IST
मुसलमानों के लिए सबसे पवित्र महीना "रमजान" का आगाज हो चुका है. मुस्लिम लोग रोजे रख रहे हैं और अल्लाह की इबादत में मसरूफ हैं. हालांकि कुछ लोग गर्मी या फिर किसी और छोटी-मोटी चीज को बहाना बनाकर रोजे छोड़ देते हैं. ऐसे में हम आपसे एक शख्स को मिलवाने जा रहे हैं, जिन्हें देखकर आप भी सलाम करेंगे. देखिए खास VIDEO.