इस शख्स को समझ नहीं आ रहा कि गाड़ी में पानी है,या फिर पानी में गाड़ी

Jun 21, 2022, 14:31 PM IST

This person does not understand whether there is water in the car, or whether the car is in the water. मानसून का सीजन शुरू हो गया है और अब देश के हर हिस्से में बारिश शुरू हो गई है. लेकिन यह बारिश किसी के लिए गर्मी से निजात है तो किसी के लिए मुसीबत, और यह मैं इसलिए कह रहा हूं कि देश के बहुत से ऐसे इलाके हैं जहां कि सड़के बरसात शुरू होते ही नदियों का रूप ले लेती है, और इंसान की जिंदगी मुसीबत का सबब बन जाती है... ऐसे ही हुआ कुछ इस शख्स के साथ जो अपनी गाड़ी से कहीं जा रहा था लेकिन इस बारिश की मुसीबत में फंस गया और अब उसे समझ नहीं आ रहा था कि गाड़ी पानी में है या फिर पानी गाड़ी में... देखें वीडियो

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link