Video: इस शख्स ने बनाया 7 टन रंगोली से सोनू सूद की सबसे बड़ा तस्वीर, लंबाई जान हो जाएंगे हैरान!
Jan 28, 2023, 12:21 PM IST
Sonu Sood Portrait Video: देश में फिल्मी सितारों के दिवानों की कमी नहीं है, उन सितारों में एक नाम है सोनू सूद (Sonu Sood) का, जिनके लाखों करोड़ों फैन देश और दुनिया में हैं, जो अलग-अलग तरीके से अपनी दिवानगी दिखाते रहते हैं. ऐसा ही एक दिवाना है, जिसने रंगों से सोनू सूद की अब तक की सबसे बड़ी तस्वीर बना दी है, इस फोटो को बनाने में लगभग 7 टन रंगोली का इस्तेमाल किया गया Sonu Sood की ये तस्वीर 87000 वर्ग फुट में फैली है. जिसे इस दुनिया का सबसे बड़ा तस्वीर कहा जा रहा है.