Alaya F Gets Punched In The Stomach: इस स्टार किड को मारा उसके ही ट्रेनर ने, किसी तरह बचाई अपनी जान!
Fri, 09 Sep 2022-3:58 pm,
Alaya F Gets Punched In The Stomach: आज कल लोग अपने फिटनेस पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं. खास कर बॉलीवुड सितारें, अकसर बॉलीवुड सितारे जिम, योगा, एक्सरसाइज करते हुए फोटो वीडियो शेयर करते रहते हैं, जो कि काफी वायरल भी होती हैं. लोग अपने फेवरेट स्टार को देखकर इंस्पायर भी होते हैं. ऐसी ही एक वीडियो वायरल हो रही है. वीडियो अलाया एफ की है, जो कि पुजा बेदी की बेटी है. अलाया फिटनेस पर काफी ध्यान देती है. इस बार अलाया ने फिटनेस के लिए घूंसे खाई है. देखें वीडियो