Assam: हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल कायम करता है ये सूफी गीत!
Dec 07, 2022, 16:18 PM IST
Assam News: असम के गुवाहाटी के 6 माइल स्थित शाह जलालुद्दीन औलिया दरगाह शरीफ़ में तीन रोजा सूफी गीत जिसको असम में जिकिर कहते हैं उसका वर्कशॉप का आयोजन किया गया. इस प्रोग्राम में गुवाहाटी के अलावा असम के विभिन्न ज़िलों के सूफी गीत के शौकीन पहुंचे खास बात यह है कि इस वर्कशॉप में हिंदू धर्म की महिलाएं भी सूफी गीत की ट्रेनिंग लेने पहुंचती है. यहां सभी धर्मों के लोग आते है, और इस सूफी गीत का आनंद लेते हैं. इस ख़बर को ज़ी मीडिया के संवाददाता शरीफ उद्दीन अहमद ने कवर किया है, देखें वीडियो