इस वीडियो ने साबित कर दिया नेताओं को कुर्सी से प्यारा कुछ भी नहीं
Jun 08, 2022, 00:05 AM IST
This video has proved that there is nothing dearer to politicians than a chair एक कहावत है कि नेताओं को कुर्सी से ज्यादा किसी और चीज से प्यार नहीं होता है. कुर्सी के लिए वह किसी भी हद तक जा सकते हैं. यह सब मैं इसलिए कह रहा हूं कि कल आरा में कुछ ऐसा ही देखने को मिला. दरअसल बिहार के आरा जिले में JDU की कोई सभा थी. जिसके लिए तमाम नेता मौजूद थे. लेकिन जब मंच पर पहुँचे तो नेताओं को बैठने के लिए कुर्सी कम पड़ गई. उसके बाद वहां मौजूद तमाम नेता आपस में भिड़ गए और एक दूसरे को गालियां देने लगे और हाथा पाई पर उतर गए. आप भी देखें वीडियो