Viral Video: गांव की इस महिला ने दिखाई ऐसी ईमानदारी, TTE भी देखकर हुआ हैरान!
Fri, 08 Sep 2023-11:56 am,
Ticket for Goat: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक महिला अपने पति और एक बकरी के साथ ट्रेन में सफर कर रही थी. जब ट्रेन में टीटीई ने टिकट मांगा तो उस महिला ने सामने से तीन टिकट दिए. टीटीई ने पूछा कि ये तीसरा टिकट किस लिए तो महिला ने कहा कि ये टिकट मैंने बकरी के लिए खरीदा था. टीटीई उनकी खुद्दारी देख काफी हैरान हो गए. देखें वीडियो