आग की चपेट में आया तीन मंजिला मकान, जलकर हुआ राख!
Nov 30, 2022, 13:00 PM IST
Jammu And Kashmir News: पुंछ जिले की मंडी तहसील के गांव आजमाबाद जालियां में आग लगने से तीन मंजिला मकान जल कर राख हो गया. आग लगने की घटना देर रात क़रीब एक बजे की है. आग लगने का पता चलते ही आस-पास के लोग और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई और कई घंटों के कड़े प्रयासों से आग पर काबू पाया. टीन और लकड़ी का बना मकान होने से आग पर काबू पाने तक उसमें रखा सब सामान राख हो गया. यह मकान पीरजादा खुर्शीद अहमद का था, वही मंडी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है. इस खब़र को भेजा है पुंछ जिले से ज़ी मीडिया के संवाददाता रमेश बाली ने. देखें वीडियो