इस योजना के जरिए अब आप भी छपवा सकते हैं डाक टिकट पर अपनी तस्वीर!

मो0 अल्ताफ अली Nov 18, 2022, 18:58 PM IST

My Stamp Scheme: अब आप भी छपवा सकते हैं डाक टिकट पर अपनी तस्वीर वह भी महज़ 300 रुपये में, जी हां भारत सरकार MY STAMP योजना के जरिए आम लोगों के लिए एक खास स्कीम लेकर आई है. इस स्कीम के तहत आप अपनी यादों को संजो कर रख सकते हैं. यानी अब आप अपने जन्मदिन, शादी और सालगिरह पर भी डाक टिकट जारी करवा सकेंगे. MY STAMP योजना के जरिए आपको 12 टिकट दिए जाएंगे जिसमें आपकी तस्वीर होगी इसके लिए आपको अपनी जेब से 300 रुपये खर्च करने होंगे आपको बता दें कि तीन सौ रुपए में 12 डाक टिकट आप अपने शहर के किसी भी प्रधान डाकघर में आसानी से बनवा सकेंगे. इसके लिए डाक विभाग में सुविधा मुहैय्या करा दी गई है. अपनी फोटो वाला डाक टिकट के लिए आपको अपने शहर के पोस्ट ऑफिस में जाकर बात करनी होगी. इस बारे में जानकारी देते हुए डाक विभाग अधिकारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि फोटो वाले डाक टिकट जारी करवाने के लिए केवल एक शर्त है कि जिस व्यक्ति की तस्वीर का आप डाक टिकट जारी करवाना चाहते हैं, वह व्यक्ति जीवत तथा भारत का नागरिक होना चाहिए. उन्होंने बताया कि भिवानी डाक घर में माई स्टाम्प के लिए 52 एप्लिकेशन आई थीं आवेदकों को डाक टिकट पर उनका फ़ोटो चिपका कर उनके फोटो वाला डाक दिकट जारी कर दिया गया है.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link