यह बिहार है साहब, यहां कुछ भी संभव है; हाथी के ऊपर बाघ को देखकर लोगों ने कहा!
Tiger Viral Video: बिहार में एक हैरतअंगेज कारनामा का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दो शख्स एक बाघ को लेकर हाथी के ऊपर बैठा है. बाघ हाथी की सवारी कर रहा है, और वह शख्स मजे से बाघ के सिर पर हाथ फेर रहा है. ये वीडियो देख तमाम लोग काफी हैरान है, और जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. लोगों ने इस वीडियो को देखने के बाद कमेंट किया कि "यह बिहार है साहब, यहां कुछ भी संभव है"