Viral Video: फेमस होने के लिए शख्स ने अपनाया अनोखा तरीका, चमकीले हेलमेट के साथ भैंस पर हुआ सवार!
Moradabad Viral Video: सोशल मीडिया के जमाने में लोग फेमस होने के लिए कुछ भी कर रहे हैं, कोई बीच सड़क पर नाच रहा है, तो कोई किसी के साथ प्रैंक कर रहा है, लेकिन मुराबाबाद के इस शख्स ने सबसे अनोखा तरीका अपनाया है. उसने बीच सड़क पर चमकीले हेलमेट के साथ भैंस पर सवार हो गया और मार्केट में निकल गया, जिसको देख लोगों की हंसी निकल गई, लोगों ने उस शख्स का वीडियो बनाना शुरू कर दिया, कोई उसे पागल कह रहा था तो कोई कह रहा था कि चलान से बचने के लिए लड़के ने हेलमेट लगा रखी है..आप इस वीडियो को देख क्या कहना चाहते हैं कमेट्स बॉक्स में बताएं