National Education Day: मौलाना आज़ाद को भूल गए हैं आज के नेता, जंयती पर भी नहीं पहुंचे मज़ार पर!
Fri, 11 Nov 2022-12:46 pm,
Abul Kalam Azad: मौलाना अबुल कलाम आज़ाद, देश के पहले शिक्षा मंत्री (Education Minister), पाकिस्तान बनने की सोच के खिलाफ खड़े होने वाले आज़ाद का जन्मदिन है. अफग़ान उलेमाओं के ख़ानदान से ताल्लुक वाले आज़ाद 11 नवंबर 1888 को पैदा हुए थे. उनकी जन्मदिन को "राष्ट्रीय शिक्षा दिवस" (National Education Day) के तौर पर मनाया जाता है. कवि, लेखक, पत्रकार और भारतीय स्वतंत्रता सेनानी थे. लेकिन अफ़सोस कि बात यह है कि आज के दिन उनके जन्मदिन पर उनके मज़ार में शिरकत करने ना तो कोई नेता पहुंचा और ना ही कोई अधिकारी. देखें रिपोर्ट