Video: Tom & Jerry की लड़ाई देखकर भर गया है मन, तो पेश है बत्तख और बिल्ली की जबरदस्त लड़ाई!
May 23, 2023, 12:11 PM IST
Cat and Duck Fight Video: आपने चूहे-बिल्ली की लड़ाई तो खूब देखी होंगी लेकिन क्या कभी बिल्ली और बत्तख की लड़ाई देखी है, शायद नहीं पर सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बत्तख दो बिल्लियों से लड़ाई कर रहा है, वीडियो में आप देख सकते हैं कि बत्तख पहले बिल्ली को जमकर पीटता है, जिसके बाद बिल्ली को गुस्सा आ जाता है और फिर बिल्ली भी बत्तख की पिटाई शुरू कर देती है, देखे वीडियो