Top Business of india: वह बिजनेसमैन जिन्होंने बढ़ाया दुनिया में भारत का नाम!

Thu, 11 Aug 2022-1:09 pm,

Top Business of india 2022: देश में आजादी से पहले की कई कंपनियों ने Economy को आगे बढ़ाने में अपना योगदान किया. इनमें से कई आज भी न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया में भारत का दबदबा कायम रखे हुए हैं...और अरबों-खरबों में कारोबार कर दुनिया भर में भारत का झंडा बुलंद कर रही है.आइए जानते हैं कुछ कंपनियों के बारे में. इनमें टाटा ग्रुप (Tata Group) का नाम सबसे ऊपर आता है. इसके चेयरमैन हैं रतन टाटा. देश को नमक से लेकर लग्जरी कार तक बनाकर देने वाले समूह के कारोबार की शुरुआत 1868 में हुई थी. आज आईटी सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी टीसीएस (TCS), मेटल सेक्टर में टाटा स्टील (Tata Steel), टाटा मोटर्स (Tata Motors) के साथ इंडियन होटल कंपनी (Indian Hotel Company) इस समूह का हिस्सा है. एअर इंडिया (Air India) के जरिए जहां टाटा समूह एविएशन सेक्टर में बड़ा नाम है, तो वाहनों के मामले में जैगुआर (Jaguar) और लैंड रोवर (Land Rover) ब्रांड भी टाटा के हाथ आ चुके हैं. जमशेदजी टाटा द्वारा 1903 में इंडियन होटल्स कंपनी की स्थापना की गई थी. मुंबई में ताजमहल पैलेस (Taj Hotel Mumbai) आज देश की पहचान बन चुका है......

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link