दुनिया के टॉप पांच क्रिकेटर, जिन्होंने टेस्ट, वनडे और टी-20 में लिए है सबसे ज्यादा `मैन ऑफ द मैच`!
Mar 15, 2023, 10:07 AM IST
Top five Cricketer in the world: कल विराट कोहली ने टेस्ट में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड लेकर एक नया इतिहास रच दिया है. ऐसा करने वाले में वह दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए है, जिन्होंने 10 या उससे ज्यादा बार 'प्लेयर ऑफ द मैच'का पुरस्कार अपने नाम किया है.आज हम आपको इस लिस्ट में पांच-पांच उन खिलाडियों के नाम बताएंगे जिसने टेस्ट, वनडे और टी-20 में सबसे ज्यादा 'मैन ऑफ द मैच'अपने नाम किया है.. देखें वीडियो