गुजरात में पिछले 30 घंटों से हो रही मूसलाधार बारिश बनी आफत, सैलाब से 9 लोगों की मौत
Jul 02, 2023, 10:28 AM IST
मुल्क के कई राज्यों में मानसून अपना कहर बरपा रहा है. गुजरात में बारिश और सैलाब से 9 लोगों की मौत हो चुकी है. एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में पिछले 30 घंटों में 200 मिमी से ज्यादा वर्षा हुई है. अधिकारी ने बताया कि भारत मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि विभिन्न जिलों में शनिवार को मूसलाधार बारिश हो सकती है और रविवार तथा सोमवार को भी भारी बारिश का दौर जारी रहेगा.