तोता-मैना की कब्र या चोरों का खजाना, इलाके के लोगों ने बताई असली कहानी!
Tota Maina ki Qabr History: उत्तरप्रदेश के संभल में पौराणिक मंदिर और कूपों के साथ रहस्यमय बावड़ी और इमारतों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. चंदौसी में राजा की 200 साल से अधिक बावड़ी मिलने के बाद संभल में रहस्यमय बावड़ी और तोता-मैना की सैकड़ों साल पुरानी कब्र मिली है. संभल में मिली रहस्यमय बावड़ी इलाके के लोगों के बीच चोरों के कुंए के नाम से मशहूर है, लेकिन इस रहस्यमय बावड़ी से कुछ दूरी पर बनी एक कब्र भी कम रहस्यमय नहीं है. कब्र पर लिखी आयतें भाषा के जानकारों के लिए आज भी अनसुलझी पहेली बनी हुई है.