Kanpur: व्यापारी कर रहा था गरीबों के निवाले की कालाबाजारी, घर से बरामद हुआ 36 क्विंटल अनाज!
Jun 13, 2023, 09:49 AM IST
Kanpur News: कानपुर के गुटैहा से एक मामला सामने आ रहा है, जहां एक सरकारी राशन देने वाले व्यापारी ने अनाज की कालाबजारी की है. पुलिस को उसके घर से 76 बोरियां अनाज की बरामद की है. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद देर रात पुलिस की मौजूदगी में पूर्ति विभाग ने मौके पर पहुँच कर मामले की जांच की, जिसमें करीब 36 क्विंटल चावल बरामद किया गया. जब व्यापारी से पूछताछ की गई तो व्यापारी ने कोई दस्तावेज नहीं दिखाया, व्यापारी से 67 बोरियां लेकर पूर्ति विभाग ने दूसरे राशन डीलर को दे दिया. देखें वीडियो