Viral Video: सड़क पर दूल्हे ने किया ऐसा काम कि पुलिस को बजानी पड़ी तालियां, वीडियो वायरल!
Dulha Viral Video: वैसे तो पुलिस हमेशा सड़क पर ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने पर कार्रवाई करती नजर आती हैं लेकिन रतलाम में चेकिंग के दौरान एक शादी की सजाई कार में सजे धजे दूल्हे को सीट बेल्ट लगा देख पुलिस ने दूल्हे के लिए सड़क और तालियां बजा दी. दरअसल रतलाम में पुलिस वाहनों को रोककर दुपहिया वाहन चालक की हेलमेट और चारपहिया वाहन में सीटबेल्ट चेक की जा रही थी, सालाखेड़ी चौराहे पर अचानक एक शादी की सजी धजी कार पुलिस के सामने आ गई, लेकिन दूल्हे ने शादी के सजे सूट में भी चालक के पास बैठे होकर अपना सीटबेल्ट लगाया हुआ था, ऐसे में चेकिंग कर रही पुलिस ने दूल्हे को कार से उतारा और उसे फूल देकर सड़क और तालिया बजाई,