कश्मीर में रेल खंड को पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी, फारूक अब्दुल्ला ने दे दिया बड़ा बयान!
Feb 21, 2024, 13:06 PM IST
Train to Kashmir: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर दौरे पर हैं. वहां उन्होंने संगलदान रेल खंड का उद्घाटन किया. ये रेल खंड 48.1 किलोमीटर लंबा है. इसे उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल संपर्क परियोजना के तहत बनाया गया है. इस बारे में बात करते हुए नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि "आज बहुत बड़ा दिन है. जम्मू कश्मीर की आवाम श्रीनगर से देश के सभी इलाकों के लिए रेल सेवा का बहुत दिनों से इंतेजार कर रही थी. मुझे उम्मीद है कि कटरा से संगलदान तक की भी सेवा बहुत जल्दी पहुंच जाएगी. यह हमारे पर्यटन और हमारे लोगों के लिए बहुत जरूरी है."