जान जोखिम में डालकर 190 km का सफर किया तय
Jun 09, 2022, 01:35 AM IST
Traveled 190 km by risking life in bihar train videos बिहार की एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. जिसमें एक शख्स 190 KM तक इंजन के नीचे बैठकर सफर करता रहा, लेकिन किसी को कोई खबर नहीं हुई. जब वह शख्स प्यास की वजह से पानी माँगा तब जाकर लोगों को पता चला कि नीचे कोई जिंदा इंसान है. जो इस ट्रेन में इस तरह सफर कर रहा है. आपको बता दें कि राजगीर से पटना-गया होते हुए बनारस जाने वाली बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस के ड्राइवर के मुताबिक वह शख्स ट्रेन के इंजन के नीचे सेंट्रल मोटर के पास बैठा था, जहां बैठना लगभग नामुमकिन है. वह शख्स इस तरह बैठकर 190 किलोमीटर तक सफर करता रहा. वह तो उस इंसान की किस्मत अच्छी थी वरना कुछ भी अनहोनी हो सकती थीं. फिलहाल वह ठीक है और यह जानने की कोशिश की जा रही है कि आखिर क्यों वह शख्स इस तरह सफर कर रहा था.