Video : ज़ी सलाम की तरफ से केके को श्रद्धांजलि
Jun 03, 2022, 13:56 PM IST
Video : वो भी एक दौर था, जब 90 की दहाई से हम और आप केके के गाने सुनकर बड़े हो रहे थे. उन पलों को सोचकर , "दर्द में भी ये लब मुस्कुरा जाते हैं. बीते लम्हे कभी, जब भी याद आते है..." बीते हुए उन लम्हों में खोकर केके के चाहने वाले कह रहे है. "अभी अभी तो पसंद आए हो, अभी ना करो जाने की बात " क्योंकि केके से "आशाएं" बहुत थी. हर कोई केके के तरन्नुम का दीवाना बन बैठा था और कह रहा था "ज़रा सी दिल में दें जगह तू... ज़रा सा अपना ले बना..." इसकी वजह भी खास थी, क्योंकि उनके गानों की जब भी "एंट्री होती, तो दिल की घंटी बजती" दोस्तों की जब भी महफिल जमती तो के.के. का गाना, "यारों दोस्ती बड़ी ही हंसी है.." खूब परवान चढ़ता. उन दिनों रात को जब सोने का वक्त होता, तो नौजवान केके के गाने सुनकर अपनी मोहब्बत को ज़िंदा रखते और गुनगुनाते ,"क्यों आजकल नींद कम ख्वाब ज़्यादा है. लगता खुदा को कोई नेक इरादा है.." लेकिन केके के जाने के बाद हर किसी की ज़ुबां पर बस ये ही सवाल है ."ख़ुदा जाने ये, क्यों हुआ है..." ज़ी सलाम की तरफ से केके को श्रद्धांजलि. देखें यह वीडियो.