Video: तीन तलाक से राम मंदिर तक, पिछले 10 सालों में भाजपा ने कौन-कौन से काम किए?
Feb 18, 2024, 20:21 PM IST
Narendra Modi In National Convention: PM नरेंद्र मोदी ने भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि "पिछला 10 साल साहसी फैसलों और दुर्गामी निर्णयों के नाम है. अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण कर हमने 5 सदियों का इंतजार खत्म किया है. इसके साथ ही 7 दशक बाद देश को अनुच्छेद 370 से मुक्ति मिली है. 4 दशक बाद वन रैंक, वन पेंशन की मांग पूरी हुई है, 3 दशक बाद देश को नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति मिली है. वहीं 3 दशक बाद लोकसभा और राज्यसभा में महिलाओं को आरक्षण मिला है."