मुस्लिम छात्र को पिटवाने वाली टीचर का आया बयान; बोली, `हमें उसे टाइट करने के लिए बोला गया था`
Aug 27, 2023, 11:51 AM IST
Tripti Tyagi Statment: मुज़फ्फरनगर आरोपी टीचर तृप्ती त्यागी ने वायरल वीडियो पर अपनी सफाई दी है. उन्होंने कहा कि मुझे बदनाम करने के लिए वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है. मैं जो बातें की उनमें से सारी बातों को काटकर सिर्फ मुस्लिम शब्द को रहने दिया, ताकि मुसलमानों को वीडियो दिखाकर उकसा सकें. आरोपी टीचर ने कहा कि मैंने बस एक गलती की बच्चे को दूसरे बच्चों से नहीं पिटवाना चाहिए था. मैं एक विकलांग महिला हूं. मुझे कुर्सी से उठने में तकलीफ होती है. इसलिए मैंने बच्चे को गलती की सजा देने के लिए इस तरह से दूसरे बच्चों से पिटवाया.