BJP MP Arvind Dharmapuri: तेलंगाना में BJP सांसद के घर TRS के समर्थकों ने की तोड़फोड़!
Nov 20, 2022, 17:53 PM IST
Telangana Politics: तेलंगाना में BJP सांसद के घर TRS के समर्थकों ने हमला किया और तोड़फोड़ की है. भाजपा के सांसद अरविंद धर्मपुरी के हैदराबाद स्थित आवास में हमला हुआ है. टीआरएस के समर्थकों ने कथित तौर पर हमला किया और अंदर तक घुस के तोड़फोड़ की. देखें वीडियो