Robbery CCTV Footage: चाकू दिखाकर की बैंक लूटने की कोशिश, कहा लॉरेंस गैंग से हैं संबंध!
Oct 16, 2022, 12:56 PM IST
Sri Ganganagar Bank Robbery: श्रीगंगानगर के मीरा चौक मार्ग स्थित आरएमजीबी बैंक में कल शाम एक आदमी ने चाकू दिखाकर लूट का प्रयास किया. लेकिन बैंक के कर्मचारियों की फुर्ती और साहस के कारण इस आदमी को दबोच लिया गया और पुलिस के हवाले कर दिया गया. इस आदमी ने बैंक में घुस कर कहा कि वह लॉरेंस गैंग का आदमी है और उसके पीछे कई लोग और आ रहे हैं. जानकारी के अनुसार आरोपी ने मेन गेट से एंट्री की. आरोपी के हाथ में एक बैग था और उसका मुँह ढंका हुआ था. वह पहले बैंक के अंदर आया और फिर वापस बाहर गया. उसके हाथ में एक चाकू भी था. बैंक के कर्मचारियों ने चेहरा ढके होने के कारण उसे बाहर जाने को कहा लेकिन वह नहीं माना और अंदर घुस आया. इसके बाद बैंक के कर्मचारियों ने अपनी जान की परवाह नहीं करते हुए आरोपी को पकड़ लिया. बैंक की शाखा प्रबंधक पूनम गुप्ता ने ड्रायर से कैंची निकालकर बदमाश से जा भिड़ी और उसके बाद अन्य बैंक कर्मियों ने भी हौसला दिखाते हुए कुछ ही सेकेंड के भीतर बदमाश को धर दबोचा. बैंक में लूट की नाकाम कोशिश करने के CCTV फुटेज सामने आए हैंण्पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी. देखें वीडियो