Video: बेंगलुरु के एक स्टेशन में TTE ने दिखाई गुंडागर्दी, टिकट दिखाने में देर होने पर महिला के साथ किया दुर्व्यवहार
Mar 15, 2023, 16:14 PM IST
KR Puram TTE Video: बेंगलुरु के केआर पुरम रेलवे स्टेशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में हम देख सकते हैं कि स्टेशन पर खड़ी एक महिला के साथ TTE दुर्व्यवहार कर रहा है. TTE महिला के साथ अमर्यादित व्यवहार के साथ अपशब्दों का भी इस्तेमाल कर रहा है. दरअसल मोबाइल फोन से ई टिकट निकालने में देर होने पर भड़के TTE ने महिला के साथ ऐसा किया. वीडियो वायरल होने के बाद साउथ वेस्टर्न रेलवे डिविजन ने कार्यवाही करते हुए TTE को निलंबित कर दिया. देखें वीडियो