डांस के मामले में कियारा-रवीना का गुरु निकला शख्स, एक बार फिर वायरल हुआ तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त!
Sep 07, 2023, 10:47 AM IST
Dance Video: अपने जमाने की मशहूर फिल्म 'मोहरा' का एक गाना 'तू चीज बड़ी है मस्त मस्त' लोगों को आज भी बहुत पसंद आता है. तमाम शादियों में लोग इस गाने को बजाते हैं, और जमकर नाचते हैं. इस गाने पर कियारा आडवाणी और रवीना टंडन दोनों ने अपना जलवा दिखाया है. सोशल मीडिया पर इसी गाने पर एक रील काफी वायरल हो रहा है. इस गाने पर एक शख्स ने जमकर डांस किया और रील वीडियो बनाया, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है कर रहा है. उसका डांस इतना जबरदस्त है कि लोग उसकी तुलना रवीना और कियारा से कर रहे हैं. देखें वीडियो