Tunnel Build Process: जिस सुरंग में फंसे हैं 41 मजदूर, क्या आप जानते हैं कैसे होता है सुरंग का निर्माण; जानें इस वीडियो में!
Nov 22, 2023, 13:09 PM IST
Tunnel Build Process: पिछले 10 दिनों से उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सुरंग ढहने से 41 मजदूर सुरंग के अंदर फंसे हैं. उनको निकालने के लिए रेस्क्यू टीम लगातार दिन-रात मेहनत कर रही है. ऐसे में कल रेस्क्यू में जुटी एजेंसियों को एक बड़ी कमयाबी मिली है. रेस्क्यू टीम की मेहनत की बदौलत एक 6 इंच की लाइफलाइन का निर्माण किया गया है, जिससे मजदूरों की हालातों का पता लगाया जा रहा है. वहीं इस पाइप के जरिए आज से तमाम मजदूरों को खाने के लिए पहली बार दाल, खिचड़ी भेजी गई. इससे पहले वह सिर्फ मल्टी विटामिन, मुरमुरा और सूखे मेवे के सहारे जिंदा थे. सुरंग में मजदूरों के फंसने की ये पहली खबर नहीं है इससे पहले भी कई बार काम करते वक्त मजदूर सुरंग में फंस जाते है. ऐसे में लोगों के मन में सवाल उठ रहा है कि आखिर ये सुरंग कैसे बनती है. और किन-किन चीजों का ध्यान रखकर इसका निर्माण किया जाता है.