Video: शख्स के साथ टर्किश आइसक्रीम वाले को मजाक करना पड़ा भारी, किया ऐसा काम कि हो गए सभी हैरान!
Turkish Icecream Video: आपमें से ज्यादातर लोगों ने किसी मेले या मॉल में टर्किश आइसक्रीम वाले को देखा होगा, जो लोगों को आइसक्रीम देने से पहले काफी ड्रामा करता है. कुछ लोग इस हरकत से नाराज नहीं होते लेकिन ज्यादातर लोगों को ये बात बिल्कुल पसंद नहीं आती है. ऐसे ही एक शख्स है जिसे टर्किश आइसक्रीम की ये हरकत पसंद नहीं आईं और उसने उस टर्किश आइसक्रीम वाले की छड़ी पकड़कर सारा आइसक्रीम खा लिया, जिसे देख वहां मौजूद लोग हंसते हंसते पागल हो गए. देखें वीडियो