Viral: इंसानों की बोतल से पानी पीता है ये कछुआ, Video देख हैरान हुए लोग
May 12, 2023, 09:32 AM IST
Turtle Drinking Water Video: सोशल मीडिया पर अजीबो गरीब वीडियो जमकर वायरल होते हैं. खासकर जानवरों के वीडियो लोग देखना खूब पसंद करते हैं. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक कछुआ बोतल से पानी पीता दिख रहा है. एक महिला इंसानों की तरह बोतल से कछुए के मुंह में पानी डाल रही है और कछुआ आराम से पानी पी रहा है. वीडोयो StrangestMedia नाम के ट्विटर यूजर ने शेयर किया है. वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. देखें वीडियो