Video: `टूट गई चूड़ियां कलाईयां में` पर लड़की ने लचकाए कमर, माधुरी को दी मात
May 29, 2022, 16:49 PM IST
बहुत साल पहले माधुरी की फिल्म "इना मिना डिका" रिलीज हुई थी, जिसमें उनके साथ ऋषि कपूर ने शानदार अभिनय किया है. उस फिल्म का एक गाना 'टूट गई चुड़ियां कलाईयां में' काफी फेमस हुई थी जो आज भी लोगों की जुबान पर है, इस पर लोग अब रील्स बना रहे हैं ऐसे ही एक रील्स सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. देखें