नए सीरियल के लिए Tina Dutta ने जताई खुशी, खुशी-खुशी में कही ये बात!
Apr 12, 2023, 09:13 AM IST
Teena Dutta: टीवी की फेमस एक्ट्रेस टीना दत्ता अपने नए सीरियल के साथ आ रही हैं. उन्हें एक नया टीवी सीरियल मिल गया है. टीना सोनी टीवी के नए शो 'हम रहें ना रहें हम' में दिखाई देने वाली हैं. इसी बीच टीना को कॉफी केफे के बाहर स्पॉट किया गया. जहां नए शो को लेकर उनकी खुशी साफ देखी गई. देखें वीडियो