Twin Tower Demolition: जानिए ट्विन टावर बनने और गिराए जाने की पूरी कहानी
Aug 27, 2022, 15:42 PM IST
Twin Tower Demolition: आज हम आपको बताएंगे उन इमारतों के बारे में जिन्हे बनाने में लगे तक़रीबन 70 करोड़ रुपय और अब उन्ही इमारतों को ज़मींदोज़ करने में ख़र्च हो रहे हैं तक़रीबन 20 करोड़ रुपय. जिन इमारतों को बनाने में लगे थे क़रीब 13 साल लेकिन जिन्हे तबाह करन में लगेंगे महज़ 9 से 12 सेकेंड. हम बात कर रहे हैं नोएडा के सेक्टर 93 A में बने हुए सुपरटेक के ट्विन टावर्स की. देखें खबर