Twitter New Feature: ट्विटर ने शुरू किया एडिट फीचर पर काम, पहले ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन वालों को मिलेगी सहुलत
Sep 02, 2022, 15:00 PM IST
Twitter New Feature: माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट Twitter ने आखिरकार वो बड़ा ऐलान कर ही दिया जिसका उसके यूज़र्स को लंबे वक्त से इंतेज़ार था. Twitter ने एडिट बटन की टेस्टिंग शुरू कर दी है. लंबे वक्त से ट्विटर यूजर्स एडिट बटन की मांग करते आए हैं और अब फाइनली कंपनी ने टेस्टिंग शुरू कर दी है. अगर टेस्टिंग कामयाब रहती है तो अब ट्वीट एडिट किए जा सकेंगे. हालांकि अभी ये फीचर सभी यूजर्स को नहीं मिलेगा, लेकिन जल्द ही सबके लिए रोलआउट होगा. देखें पूरी खबर