Video: नोएडा सेक्टर 62 में बाइक सवार लड़कों ने किया लड़की को किया गलत जगह टच!
Jun 03, 2023, 20:35 PM IST
Girl Misbehave in Noida sector 62: महिला सुरक्षा को लेकर एक बार फिर यूपी का नोएडा सवालों के घेरे में आ गया है, और उसकी वजह है ये वीडियो इस वीडियो में दो लड़कियां पढ़ने के लिए जा रही होती हैं, तभी दो बाइक सवार लड़के सामने से आते है और लड़की को गलत तरीके से टच करते हैं. इस बात से लड़की को काफी गुस्सा आता है, लेकिन इससे पहले वह कुछ करती वह दोनों बाइक से फरार हो चुके थे. घटना नोएडा के सेक्टर 62 का बताया जा रहा है.