Video: इन दो लड़कियों ने अपने डांस से दिया श्रद्धा कपूर को मात, Show Me The Thumka गाने पर डांस हुआ वायरल!
May 14, 2023, 08:28 AM IST
Girl Dance in Show Me The Thumka: रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार'(Tu Jhoothi Main Makkaar) का एक गाना Show Me The Thumka काफी फेमस हुआ था. इस गाने पर लाखों लोगों ने डांस किया और वीडियो बनाकर अपने सोशल मीडिया पर डाला ऐसा ही एक वीडियो दो लड़कियों का काफी वायरल हो रहा, जिसमें वह बेहद खूबसूरत ड्रेस पहनकर डांस कर रही है. इस वीडियो को देख लोगों ने इन लड़कियों की तुलना फिल्म की हिरोइन श्रद्धा कपूर से कर दी. देखे वीडियो