Video: लात घूंसे के साथ हुई दो महिलाओं के बीच मार पीट
Jul 07, 2022, 16:42 PM IST
Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो दो महिला की लड़ाई की हैं. महिलाएं आपस में हाथ, लात, सबसे लड़ रही हैं, यहां तक की लड़ते लड़ते एक दुसरे को पटक भी दे रही है. वीडियो वाराणसी के खिड़किया घाट अर्थात नमो घाट का हैं. दरअसल यह तब की घटना है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी आने वाले थे. दोनो में से एक महिला घाट पर सुरक्षा में लगी कर्मी थी. मोदी जी के आने से ठीक पहले किसी बात को लेकर दोनो के बीच बुरी तरह से मार पीट शुरु हो गई. देखें वीडियो