काम के बीच दो खास मेहमानों से मिले पीएम मोदी, तोहफे में दिया बेहद खास चीज!
PM Modi Meets two Girl Child: संसद सत्र के बीच प्रधानमंत्री से मिलने दो खास मेहमान पहुंचे. ये खास मेहमान दो बच्चियां थी, बच्चियों से मिलकर पीएम मोदी काफी खुश नजर आए. पीएम मोदी ने दोनों बच्चियों को तोहफे में चाकलेट दिया. इसके बाद बच्चियों ने पीएम मोदी को एक गीत गाकर सुनाया, जिसे सुनकर पीएम मोदी काफी खुश हुए, ये बच्चियां हरियाणा के राज्यपाल बंदारू दतात्रेय की पोतियां हैं.