Assam: मस्जिद के नए कमेटी बनाने को लेकर दो गुट आपस में भिड़े, 20 लोग घायल 1 की मौत!
गुवाहाटी/शरीफ उद्दीन अहमद: असम से एक खबर सामने आई है, जहां मस्जिद के नए कमेटी बनाने को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गए, ये मारपीट इतना बढ़ गया कि इसमें 20 लोग घायल हो गए वहीं 1 शख्स की मौत भी हो गई..घटना असम के विलासी पारा की है, मरने वाली की पहचान हारून रशीद के रूप में हुई है, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.