Terrorist Killed In Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर में हुआ एनकाउंटर, बडगाम में मारे गए दो दहशतगर्द
Jan 17, 2023, 18:07 PM IST
Budgam Encounter: जम्मू कश्मीर के बुडगाम में एनकाउंटर के दौरान दो दहशतगर्द मारे गए हैं. दहशतगर्द लश्कर तैयबा के बताए जा रहे हैं. वहीं घटना स्थल पर असलहा और गोला बारूद बरामत किया गया है. गुजरे रविवार को रेडबुग मागाम इलाके में एनकाउंटर की वारदात हुई थी. देखें रिपोर्ट