अब पानी में दौड़ेगा UBER, डल झील में शिकारा बुकिंग की हुई शुरुआत!
Shikara Booking at Uber: जम्मू और कश्मीर के शिकारा को अब उबर से बुक कर सकेंगे. उबर ने अपनी बुकिंग एप के जरिए शिकारा के ऑप्शन को शामिल कर दिया है. कल से सभी शिकारा पर सवार हो सकेंगे. इस सुविधा से डल झील में शिकारा पर घूमने वालों को काफी आराम मिलने वाला है. देखें वीडियो