Sushma Andhare: यूबीटी नेता सुषमा अंधारे का हेलीकॉप्टर क्रैश, टल गया बड़ा हादसा!
Sushma Andhare Helicopter Crashes: UBT नेता सुषमा अंधारे का हेलीकॉप्टर क्रैश होने की खबर सामने आ रही है. घटना रायगढ़ जिले के महाड़ की है. दरअसल जिस हेलीकॉप्टर में सवार होकर सुषमा अंदारे प्रचार के लिए महाड से बारामती जाने वाली थीं वह जमीन पर लैंड करने से पहले ही संतुलन बिगड़ने से क्रैश हो गया. घटना का वीडियो अंदारे के फेसबुक पेज पर लाइव रिकॉर्ड करके शेयर किया गया है. इस हादसे में किसी के गंभीर चोटें नहीं लगी है, सिर्फ हेलीकॉप्टर का पायलट घायल है.