हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर उदयपुर के वकीलों में नाराजगी, किया अदालती कामों का बायकॉट!
Aug 22, 2023, 17:35 PM IST
Udaipur News: बीकानेर में हाईकोर्ट की वर्चुअल बेंच के ऐलान के खिलाफ उदयपुर में वकीलों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है. आंदोलन कर रहे वकीलों ने लगातार दूसरे दिन अदालती कामों का बायकॉट किया. वकीलों का कहना है कि वे बीते 42 साल से उदयपुर में हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन सरकार ने इस को दरकिनार करते हुए बीकानेर को हाईकोर्ट की वर्चुअल बेंच दे दी. वकीलों ने कहा कि हाईकोट बेंच पर उदयपुर संभाग का अधिकार है, और जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती उनका आंदोलन जारी रहेगा.