udaipur murder case: किसी का कत्ल करने की इजाजत नहीं है कानून में- ओवैसी
Jun 29, 2022, 23:38 PM IST
udaipur murder case: It is not permissible to kill anyone in law - Owaisi उदयपुर हत्या कांड ने उदयपुर के साथ साथ पूरे देश के लोगों को सहमा दिया और सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आखिर देश में यह क्या हो रहा है और पुलिस क्या कर रही है.. वहीं ट्वीटर पर तमाम नेताओं ने इस घटना की निंदा की है . Aimim प्रमुख असदउद्दीन ओवैसी ने भी इस घटना की निंदा करते हुए ट्वीटर पर पोस्ट किया है और लिखा कि मैं उदयपुर की घटना की कड़ी निंदा करता हूं... हमें उम्मीद है कि राजस्थान सरकार सख्त कार्रवाई करेगी अगर पुलिस ज्यादा सतर्क होती तो ऐसा नहीं होता...देश में कट्टरता फैल रही है...इसलिए नूपुर शर्मा को गिरफ्तार किया जाना चाहिए; सिर्फ निलंबित करने से काम नहीं चलेगा