udaipur murder case: उदयपुर हत्या कांड पर ओवैसी, राहुल और प्रियंका गांधी ने क्या कहा !

Jun 29, 2022, 23:00 PM IST

udaipur murder case: What Owaisi, Rahul and Priyanka Gandhi said on Udaipur murder case! उदयपुर हत्या कांड ने उदयपुर के साथ साथ पूरे देश के लोगों को सहमा दिया और सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आखिर देश में यह क्या हो रहा है और पुलिस क्या कर रही है. वहीं ट्वीटर पर तमाम नेताओं ने इस घटना की निंदा की है. AIMIM प्रमुख असदउद्दीन ओवैसी ने भी इस घटना की निंदा करते हुए ट्वीटर पर पोस्ट किया है और लिखा कि मैं उदयपुर की घटना की कड़ी निंदा करता हूं... हमें उम्मीद है कि राजस्थान सरकार सख्त कार्रवाई करेगी अगर पुलिस ज्यादा सतर्क होती तो ऐसा नहीं होता...देश में कट्टरता फैल रही है...इसलिए नूपुर शर्मा को गिरफ्तार किया जाना चाहिए; सिर्फ निलंबित करने से काम नहीं चलेगा. वहीं इस घटना पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट करते हुए इस घटना को गलत बताया उन्होंने कहा कि उदयपुर में हुई जघन्य हत्या से मैं बेहद स्तब्ध हूं. धर्म के नाम पर बर्बरता बर्दाश्त नहीं की जा सकती इस हैवानियत से आतंक फैलाने वालों को तुरंत सख़्त सज़ा मिले. हम सभी को साथ मिलकर नफ़रत को हराना है. मेरी सभी से अपील है, कृपया शांति और भाईचारा बनाए रखें.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link